दम्पत्ति सहित तीन घायल, गांव करकेड़ी में देर रात की घटना
अजमेर,(असं.-सरेराह)। गंज थाना क्षेत्र के गांव करकेड़ी मेें पंवारों की ढाणी में कल देर रात एक परिवार पर परिवार के रिश्तदारों ने हथियारों से हमला कर दिया, इस घटना में पति-पत्नी सहित तीन जनें घायल हो गए उनको उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल भर्ती कराया गया है।
चाचा के मौसर में खर्चे का लगा रहे थे आंकलन : पंवारो की ढाणी निवासी नरपत सिंह पुत्र नाथू सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके चाचा रघुनाथ का देहान्त हुआ था, जिसके मौसर का सारा खर्च उसके पिता नाथूसिंह ने लगाया था। कल रात को उसी खर्च का हिसाब-किताब करने के लिए परिवार के लोग उसके छोटे भाई नारायण के यहां जमा हुए थे।
रिश्तेदार आए हथियारों से लैस होकर : नरपत ने बताया कि उसी दौरान रिश्ते में उनके साढ़ूभाई पिता कुन्दन अपने चार-पांच साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा और हिसाब-किताब का विरोध करते हुए उसने व उसके साथियों ने परिवार पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वहां मौजूद परिवार के लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने उसके भाई नारायण तथा उसकी पत्नी पिंकू को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी, वहीं उनका बचाव करने वहां पहुंचे रुपसिंह पुत्र बच्चन सिंह को हमलावरों ने घायल कर दिया।
भाग छूटे हमलावर : नारायण व उसके परिवारजन पर हमले की बात सुनकर वहां गांव वाले पहुंचना शुरू हो गए, जिनको देख हमलावर कुन्दन व उसके साथी वहां से भाग छूटे।
पहुंचाया अस्पताल : नरपत सिंह ने बताया कि बाद में हमले में घायल पिंकू, नारायण तथा रुपसिंह को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गंज थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायल व पीडि़त परिवार की ओर से शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जा सकेगी।
परिवार पर रिश्तेदारों ने किया हमला