कोरोना महामारी को हराने के लिए जुटौ प्रशासन व आमजन


सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, काढ़ा व मास्क वितरण सहित जागरुकता  जारी
अजमेर,(नसं.-सरेराह)। जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी सख्ती के साथ जुटे हैं। सरकार की एडवाईजरी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। आयुर्वेद विभाग की ओर से गांधी भवन चौराहे पर आमजन को काढ़ा पिलाया। काढ़ा पीने के लिए लोग उमड़े। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर माना जा रहा है। बचाव ही उपचार है, इसी सोच को लेकर कोराना महामारी को हराने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर  शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने जिले के अधिकारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग की और अधिकारियों को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान गहलोत ने जिले में हालातों की जानकारी भी मांगी। बैठक में संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटा जा सके। कोरोना के प्रकोप के चलते जिला प्रशासन  की ओर से एहतियात के तौर पर  ठोस कदम उठाए जा रहे हंै। सरकार के आदेश पर सरकारी विभागों में शटडाउन हो गया है। निगम कर्मियों की ओर से बीमारियों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया, ताकि कोरोना वायरस का खतरा कम हो। कोरोना के चलते शहर के राजकीय संग्रहालय, ढाई दिन को झौपड़ा, सुभाष उद्यान, पार्क, सिनेमा हॉल, मॉल, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग, स्कूल, रेस्टोरेंट, बार आदि बंद करने के आदेश जारी कर रखे हैं और धारा 144 लागू की गई है। साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर बड़े सामूहिक कार्यक्रमों व जुलूसों को निकालने पर रोक लगा रखी है। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में चिकित्सकीय जांच के बाद ही न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, स्टाफ व पक्षकारों को प्रवेश दिया जा रहा है। न्यायालय में दोपहर दो से चार बजे तक ही सुनवाई की जा रही है। रेलवे अस्पताल सहित जेएलएन अस्पतालों में व्यापक प्रबंध किए गए। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जाने वाले जायरीन की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। सोनी जी की नसियां सहित धार्मिक स्थलों पर आमजन का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है। बोर्ड व यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड  व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भार कम देखा जा रहा है।  सरकारी विभागों सहित सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की ओर से  नि:शुल्क मास्क वितरण करने के साथ ही जागरुकता के कदम उठाए जा रहे हैं। 
कोरोना का असर बाजारों पर
कोरोना वायरस के कहर का असर बाजारों में भी नजर आने लगा है। बाजारों में लोगों की आवाजाही पहले की अपेक्षा कम होती नजर आ रही है। भीड़भाड़ से भरे रहने वाले बाजार खाली-खाली नजर आ रहे हंै। शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट क्लब, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल पर आमजन की लगी रोक के कारण शहर में असर बना है। बाजारों में दुकानदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आ रहे हैं।