जयपुर,(असं.-सरेराह)। बारां जिले के शाहबाद इलाके में एक चिकित्सक की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और कांग्रेस के बागी विधायक सुरेश राठखेड़ा की बेटी हैं। धाकड़ मध्यप्रदेश में पोहरी से विधायक हैं. आत्महत्या की घटना गुरुवार देर रात को हुई, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना शुक्रवार को सुबह दी गई। मृतका के पति जय सिंह मेहता बारां जिले के शाहबाद में चिकित्सा अधिकारी हैं। पुलिस उपाधीक्षक कजोड़मल ने बताया कि शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर जय सिंह मेहता की पत्नी 24 वर्षीय ज्योति ने गुरुवार रात करीब 9 बजे अपने ससुराल के गांव बांसखेड़ा माल स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। ज्योति मध्यप्रदेश के पोहरी से विधायक सुरेश राठखेड़ा की बेटी है। सुरेश राठखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में हाल ही अपना इस्तीफा दिया है। फिलहाल विधायक सुरेश राठखेड़ा बेंगलुरु में है। सुबह घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल केलवाड़ा चिकित्सालय में शाहबाद पुलिस उपाधीक्षक और एसडीएम भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद हैं। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी केलवाड़ा अस्पताल पहुंच गए हैं। विधायक सुरेश राठखेड़ा भी बेटी के मौत की सूचना पाकर बैंगलुरू से केलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। अस्पताल के बाहर लोगों की भी भीड़ जुटना शुरू हो गई है। घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या घरेलू कारण बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वह मामले को लेकर पूरी एहतियात बरत रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच में सभी पहलुओं को गंभीरतापूर्वक देखा जा रहा है।
एमपी कांग्रेस के बागी विधायक की बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या