तीन बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस आई हरकत में
अजमेर,(असं.-सरेराह)। जिले में दुपहिया वाहन चोर एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं। शातिर चोरों ने अलवर गेट, रामगंज तथा आदर्शनगर इलाके में वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायतों पर बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी। जिला पुलिस सूत्रों की मानें तो अलवरगेट थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ ब्रिज के नीचे से कल अज्ञात वाहन चोर जयपुर रोड पर आरटीओ ऑफिस के सामने रहने वाले भूपेन्द्र रावल की मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो गए उक्त वारदात को 15 मार्च से 20 मार्च के बीच अंजाम दिया गया। बाइक मालिक भूपेन्द्र का कहना है कि उसने अपनी बाइक संख्या आरजे. 01केएस-1138 को ब्रिज के नीचे पार्क किया था, आज सुबह जब वह वहां पहुंचा तो वहां से बाइक नदारद थी। इसी प्रकार आदर्शनगर थाना क्षेत्र में परबतपुरा से गत 14 मार्च की शाम सात बजे खानपुरा, रामगंज निवासी कैलाश चंद की बाईक संख्या आरजे.01 एलएस, 3871 चोरी हो गई। पीडि़त कैलाशचंद ने आदर्शनगर थाने को दी शिकायत में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। जबकिे रामगंज थाना क्षेत्र स्थित हरिजन बस्ती में अपने मामा के घर आए सूर्यनगर, ब्यावररोड निवासी आनन्द की मोटरसाइकिल संख्या आरजे. 01 जेएस, 1240 को अज्ञात चोर कल दोपहर साढ़े बारह बजे चोरी करके फरार हो गया। उक्त दोनों मामलों में आदर्शनगर व रामगंज थाना पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों पर अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ वाहन चोरी के मुकदमें दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी।
दुपहिया वाहन चोर फिर हुए सक्रिय