बेरोजगारी के चलते युवक झूल गया फांसी के फंदे पर


अजमेर,(असं.-सरेराह)। रामगंज इलाके में रहने वाले एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर आज सुबह खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामगंज स्थित मूलचंद हलवाई की गली में कोली बस्ती निवासी किशन कोली के 20 वर्षीय पुत्र गगन ने आज सुबह फांसी लगा ली। परिजन ने पड़ौसियों की मदद से उसे फंदे से नीचे उताकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मरा हुआ घोषित करके रामगंज थाना पुलिस को सूचित कर दिया।
सांसें चल रही थी : किशन कोली के पड़ौस में रहने वाले हुकुम गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार सुबह पड़ौसी किशन के घर से चिल्लाने की आवाजें सुनकर वह तुरन्त वहां पहुंचा था, जब वह वहां पहुंचा तो किशन के पुत्र गगन को फांसी के फंदे से उतारकर परिजन बाहर ला चुके थे, उस समय उसकी सांसें चल रही थी। जिसके चलते गगन को तुरन्त निजी वाहन से जेएलएन अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही सांसें उखड़ गई। मामले की जांच कर रहे रामगंज पुलिस थाने के एएसआई समुन्दर सिंह ने बताया कि अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट चिकित्सक की इत्तला पर शुक्रवार को वे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मृतक गगन के शव का अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। एएसआई सिंह ने बताया कि गगन ने आत्महत्या किन कारणों से की, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है।